Blast on Naval Ship INS Ranvir in Mumbai Panipat Soldier Krishna Martyred|पानीपत का बेटा शहीद

2022-01-19 9

#IndianNavy #Haryana #Panipat #Jawan #Martyred
Indian Navy के Battleship INS Ranvir में मंगलवार को हुए Blast से Indian Navy के तीन जवान शहीद हो गई और 11 घायल हुए। ये हादसा Mumbai के Naval Dockyard में हुआ। Martyr जवानों में एक जवान Haryana के Panipat जिले के Matlauda के गांव Sutana का रहने वाला Krishan भी है। हालंकि गांव को उनकी शहादत पर गर्व भी है। लेकिन शहादत की खबर पहुंचे ही गांव में मातम भी पसर गया है। वहीं बड़ी बात ये है कि शहीद जवान के परिवार के अधिकांश सदस्य देशसेवा में ही तैनात हैं। शहीद कृष्ण का पार्थिव शरीर वीरवार को उनके पैतृक गांव सुताना में लाया जाएगा।



Videos similaires